अध्यक्ष उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने सभी किसान बन्धुओं से ग्रीष्मकालिन धान के वैकल्पिक फसलों के उत्पादन की अपील की

रूद्रपुर-ग्रीष्मकालीन धान के विकल्प में मक्का, गन्ना, दलहन व सब्जी, बागवानी अपनाने को लेकर उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू द्वारा मंडी निदेशालय सभागार में प्रेसवार्ता की गई। उन्होने कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। उन्होने कहा वर्षा कम होने के कारण लगातार भूजल में गिरावट आ रही है, ग्रीष्मकालीन धान से पानी का दोहन अधिक होता है जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। वैज्ञानिकों की राय के अनुसार ग्रीष्मकालिन धान को न लगाकर उसके विकल्प के रूप में मक्का, गन्ना, दलहन, सब्जी, बागवानी उत्पादन कर पानी के दोहन का कम किया जा सकता है व किसानों की आय भी वृद्धि की जा सकती है।
उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड अध्यक्ष श्री डब्बू ने कहा कि किसान संगठनों व किसानो के साथ पूर्व में कई बैठके कर ग्रीष्मकालीन धान के विकल्प के रूप मक्का, गन्ना, दलहनी फसले उत्पादन पर सहमति जताई गयी थी। उन्होने कहा सभी किसान सकारात्मक सोच के साथ ग्रीष्मकालीन धान के विकल्प के रूप में मक्का, गन्ना अन्य फसलों का उत्पादन करें, प्रत्येक किसान का शतप्रतिशत गन्ना व मक्का की खरीद की जायेगी, इसके लिए मां शीतला वैचर्स के साथ किसानों का अनुबन्ध भी कराया जा रहा है। उन्होने सभी कृषकों से अपील की है कि वे ग्रीष्मकालीन धान के विकल्प के रूप में मक्का, गन्ना, दलहनी फसलों का उत्पादन करे, सरकार उनके साथ है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश है कि ऐसे क्षेत्र जहां ग्रीष्मकालीन धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों का उत्पादन नही हो सकता है, ऐसे क्षेत्रों हेतु कृषि विभाग व उप जिलाधिकारियों द्वारा सर्वे के उपरांत अनुमति प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि किसानों को वैकल्पिक फसलों के उत्पादन हेतु ब्लांक, ग्राम स्तर पर जागरूकता गोष्टियों का लगातार आयोजन किया जा रहा है व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2026-27 तक के लिए 6.8 करोड़ की स्वीकृति भी प्राप्त हो गयी है।
उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड अध्यक्ष श्री डब्बू ने कहा कि भारत व राज्य सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए किसान बन्धु किसी के बहकावे में न आये व साकारात्मक सोच के साथ वैकल्पिक फसलों को अपना कर अपनी आय में वृद्धि करें। सरकार किसानो के साथ है किसानो का नुकसान नही होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि वैकल्पिक फसलों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना मौजूद थे।