उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आईटी व एआई आधारित ई-ऑफिस एवं ई-हॉस्पिटल कार्यशाला का आयोजन

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में आईटी व एआई आधारित ई-ऑफिस एवं ई-हॉस्पिटल कार्यशाला का आयोजन

हर्रावाला, देहरादून।-उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के मुख्य परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में दिनांक 29/4/2025, मंगलवार को एन.आई.सी. भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के टेक्निकल आईटी एक्सपर्ट्स के सहयोग से ई-ऑफिस एवं ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर के क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री रामजी शरण शर्मा (वरिष्ठ पीसीएस) ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विश्वविद्यालय के समस्त कार्यालय कार्यों को ई-ऑफिस प्रणाली के तहत लाकर दक्षता एवं पारदर्शिता को बढ़ाया जाएगा। इसके अतिरिक्त चिकित्सा प्रणाली में भी ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर के माध्यम से मरीजों एवं उपचार का केंद्रीकृत डाटा तैयार किया जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि टेलीमेडिसिन कार्यक्रम के माध्यम से आयुर्वेद को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों एवं गाँवों तक पहुँचाने का कार्य भी सक्रिय रूप से किया जा रहा है, जिससे जन-जन तक आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराई जाएंगी। इस तकनीकी पहल से विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं चिकित्सकीय स्टाफ की तकनीकी दक्षता, नेतृत्व क्षमता एवं कार्यकुशलता में भी अभूतपूर्व वृद्धि होगी। इसके माध्यम से उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय को आयुर्वेदिक शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों के वरिष्ठ शिक्षक, चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं ई-ऑफिस/ई-हॉस्पिटल से जुड़े कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. राजीव कुरेले ने बताया कि इस वर्कशॉप के माध्यम से विश्वविद्यालय में नवीनतम आईटी एवं एआई टूल्स का समावेश कर प्रशासनिक और चिकित्सा सेवाओं को डिजिटली सशक्त बनाया जाएगा।