सीजीएसटी आयुक्तालय देहरादून ने किया स्लोगन राइटिंग और लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन

PIB Dehradun-केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, देहरादून द्वारा जीएसटी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डी.ए.वी. स्कूल, डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में छात्र-छात्राओं के लिए एक स्लोगन लेखन और लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीजीएसटी आयुक्तालय, देहरादून के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन, अपर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद मौर्य, सहायक आयुक्त तापस चक्रवर्ती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डी.ए.वी. स्कूल की ओर से प्राचार्या सुश्री शालिनी समधिया, सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अपर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने जीएसटी का परिचय दिया और इसके दैनिक जीवन पर प्रभाव तथा राष्ट्र निर्माण में इसके महत्व को विस्तार से समझाया। इसके पश्चात, छात्रों को जीएसटी की मूलभूत अवधारणाओं और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका को सरलता से समझाने के लिए एक वीडियो प्रदर्शित किया गया।

तत्पश्चात, छात्र-छात्राओं के लिए ‘लोगो डिजाइनिंग’ और ‘स्लोगन लेखन’ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निम्नलिखित छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए:

लोगो डिजाइनिंग प्रतियोगिता

  • प्रथम: गौरी थपलियाल
  • द्वितीय: प्रियांशी बिष्ट
  • तृतीय: आरव सिन्हा

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

  • प्रथम: मार्कंडेय त्रिपाठी
  • द्वितीय: रिद्धिमा गुसाई
  • तृतीय: मनस्वी राणा

इसके बाद, प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में बड़े सपने देखने और उन सपनों के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अपनी कविता की दो पंक्तियां उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि – “नन्हीं अंखियों में बड़े ख्वाब छिपे बैठे हैं और इन चिरागों में आफ़ताब छिपे बैठे हैं।“

कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। डी.ए.वी. स्कूल की प्राचार्या सुश्री शालिनी समधिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के उत्साहपूर्ण योगदान की प्रशंसा की।