Dehradun: जौलीग्रांट में हादसा…कालूवाला में सिंचाई नहर हेड पर नहाते समय डूबने से किशोर की मौत

जौलीग्रांट के कालूवाला में सौंग नदी पर बने सिंचाई नहर हेड पर नहाते समय डूबने से अठूरवाला के एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। किशोर को नहर के हेड से निकालकर 108 की मदद से सीएचसी डोईवाला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

कालूवाला प्रशासक पंकज रावत ने कहा कि कालूवाला में सौंग नदी में जौलीग्रांट सिंचाई नहर का हेड है। जिससे सिंचाई नहर में पानी जाता है। जिसे करीब दो साल पहले बनाया गया था। आज सुबह काफी लोग वहां पर नहा रहे थे। इसी दौरान अठूरवाला का एक किशोर सिंचाई नहर सिर में डूब गया। जिससे उसके सिर में भी चोट आई है।

रुड़की में ई-रिक्शा चालक की निर्मम हत्या: बुरी तरह से कुचला सिर, तेजाब भी डाला, काली पन्नी में बंधी मिली लाश

सभासद संदीप नेगी ने कहा कि किशोरअठूरवाला का रहने वाला है। सूचना पाकर किशोर के परिजन डोईवाला अस्पताल पहुंचे। उधर डोईवाला चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस भंडारी ने कहा कि किशोर को मृत घोषित किया गया है।  

Source link